मिशन 2023 : विरोधियों को मात देने के लिए बीजेपी का युवा मोर्चा बना रहा है यह मेगा प्लान

झालावाड़ : मिशन 2023 के लिए बीजेपी का युवा मोर्चा बड़े पैमाने पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने की तैयारी में है जिससे युवा वोटरों को लुभाया जा सके. इसके तहत चुनाव से पहले युवाओं का नेटवर्क तैयार करने के साथ आनलाइन एवं अन्य संपर्क कार्यक्रमों का खाका तैयार किया गया है. युवा मोर्चा 10 हजार ऐसे युवा वोटरों का नेटवर्क तैयार करने पर काम कर रहा है, जो बीजेपी के विजन 2023 के एजेंडे का समर्थन करेगा. इसके लिए युवा आईकॉन की मदद ली जाएगी और शैक्षणिक परिसरों में भी छात्र एम्बेसडर बनाए जाएंगे. बीजेपी युवा मोर्चा झालावाड़ के जिला अध्यक्ष श्री राहुल वर्मा जी ने बताया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से चरो विधान सभा में भाजपा का बोर्ड बनायेंगे . इस दिशा में बीजेपी युवा मोर्चा आने वाले दिनों में अनेक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है . मतदाताओं को कॉलेज के माध्यम से जोड़ने के लिए युवा मोर्चे ने व्यापक रणनीति बनाई है. 'कई स्तरों पर टीम का गठन किया जा रहा है' इसके तहत कई स्तरों पर टीम का गठन किया जा रहा है . इसमें उत्कृष्ठ राय रखने वाले लेखक, ब्लॉगर, सोशल मीडिया से जुड़े ...