Bjym Jhalawar president Rahul Verma

 सरकार की लापरवाही से महिला की मौत

पति ने नसबंदी में लापरवाही का आरोप लगाया

सीएचसी  मनोहरथाना पर नसबंदी कराने के 72 घंटे बाद महिला की तबीयत खराब हो गई। महिला को पहले मनोहरथाना सरकारी अस्पताल फिर झालावाड़ के  मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।


बुधवार  को झालावाड़  के सरकारी अस्पताल में महिला की मौत हो गई।  बिना पोस्टमार्टम करे बॉडी परिवार के हवाले कर दिया गया

पति ने आरोप लगाया कि लापरवाही की वजह से ही पत्नी की मौत हुई हे । 


क्षेत्र के गुराड़ी निवासी प्रेम नारायण के 3 बच्चे हे 

माननीय युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष श्री राहुल वर्मा जी गुराडी पहुँचकर मृतक के परिवार जनो के साथ सड़क मार्ग बंद कराके धरने पर बेठकर माँगो को रखा एवं sdm अभिषेक चारण को सख्त हिदायत दी हे की जिला प्रशासन अधिकारियों एवं डॉक्टर टीम को निर्देशित किया जाए और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए एवं मृतका के परिवार जन को मुआवजा राशि शीघ्र राज्य सरकार द्वारा दी जावे

https://youtu.be/YTtpxseSgXQ

Comments

Popular posts from this blog

मिशन 2023 : विरोधियों को मात देने के लिए बीजेपी का युवा मोर्चा बना रहा है यह मेगा प्लान

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने की मांग की

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने नारेबाजी कर किया सरकार का विरोध