अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने नारेबाजी कर किया सरकार का विरोध

 अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने नारेबाजी कर किया सरकार का विरोध


## बोर्ड परीक्षाएं सिर पर बिजली कटौती बंद करो ##



##खानपुर :

क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है जिसकी वजह से बोर्ड परीक्षाओं व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को रात के समय लंबी बिजली कटौती से परेशानियो का सामना कर पड़ रहा है ,  युवाओ की बिजली कटौती की वजह से पढ़ाई नही होने से भविष्य की चिंता सता रही है। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिये भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ सरकार के विरोध में बिजली विभाग कार्यालय  पर तख्तियां लेकर पहुचे जहाँ पर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।



युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिनेश कटारिया ने बताया कि खानपुर उपखण्ड क्षेत्र में यह बात सर्वत्र देखने में आ रही है कि बिजली का बन्द हो जाना एक आम बात हो गई है।

इस वक्त 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है साथ ही गर्मी का मौसम है बिजली के जाने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो जा रहा है खेती में काम कर रहे मजदूरो को अपने पीने के पानी के लिये अनेक किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। 

पनवाड़ मण्डल अध्यक्ष हरीश राठोर ने बताया की किसान पूरी तरह से परेशान है कि खेत मे लावणी कराये या मजूदरो के लिये पानी लाये भाजपा राज के समय बिजली कभी परेशान नहीं करती थी, जब से सरकार बदली है उसके बाद से बिजली कटौती में लगातार बढ़ोतरी होना व बिजली का निरन्तर जाना कही ना कही विभाग की लापरवाही एवम अक्षमता को प्रदर्शित करता है, 

सारोला मण्डल अध्यक्ष पवन मालव ने बताया कि हम सरकार से मांग करते है कि अघोषित बिजली कटौती को तत्काल रोका जाए, आम जन को पूरे सप्ताह 24 घण्टे पहले की तरह निर्बाध बिजली प्रदान की जाए ,वीसीआर के नाम पर जिस प्रकार से गरीब मजदूर व किसान को परेशान किया जा रहा है उसे बंद करे , पिछले दो साल से कोरोना की मार जेल रहा आम आदमी बिजली की बडी कीमतों से अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है जैसे मीटर शुल्क, सर्च चार्ज, स्ताई शुल्क आधी के नाम पर लूट बन्द करे।

इस दौरान .....राजाराम गुर्जर पूर्व वाइस चेयरमैन मंडी, लेखराज बेरवा महामंत्री मण्डल पनवाड़, धनराज महेता मण्डल मंत्री खानपुर , युवा मोर्चा जिला मंत्री सुरेन्द्र नागर, OBC मोर्चा अध्यक्ष सोनू नगर, sc मोर्चा अध्यक्ष हेमराज महेरा, जुगल सुमन, मोनू सुमन, चौथमल नायक, दीपक राठोर, अक्षय धाकड़ ,निकिल नागर, नरोत्तम सुमन, सुरेन्द मालव, रूपेश नागर, शिवम नागर, रजनेश महेरा, रोहित महेरा, रोहित गुर्जर, महावीर राठोर, महावीर नागर, मनीष राठोर, मुकेश गुर्जर, पवन राठोर, मुकेश कुमार, मुरारी कटारिया, पुष्पदयाल, राजेंद्र, नरेन्द्र, आशीष योगी, सुरेन्द, पवन, राकेश, धीरज,भानु, दीपक कुमार,आधी भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन 2023 : विरोधियों को मात देने के लिए बीजेपी का युवा मोर्चा बना रहा है यह मेगा प्लान

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने की मांग की