दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के लिए जाना होगा 15 किमी दूर नीमथूर

 गुरुग्राम दिल्ली से मुंबई तक के शनिवार को दिल्ली में जिस 8 लेन एक्सप्रेस वे निर्माण का शिलान्यास किया गया है, वह भवानीमंडी से करीब 15 किमी दूर एमपी के गांव नीमथूर गांव के पास से गुजरेगा। भानपुरा-झालावाड़रोड मार्ग पर स्थित नीमथूर के यहां पर इस एक्सप्रेस हाईवे में एक प्रवेश मार्ग दिया जाएगा। जहां से इसमें प्रवेश कर दिल्ली और मुंबई की ओर जाया जा सकेगा। 


दिल्ली गुरुग्राम से व्हाया बड़ौदा तक के इस करीब 90 हजार करोड़ रुपए लागत के 1329 किमी लंबे 8 लेन ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से मुंबई तक 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। 

यह मार्ग भवानीमंडी से करीब 15 किमी दूर मप्र के नीमथूर के पास से राजस्थान सीमा की ओर आगे गोयंदा के पास से एमपी की ओर प्रवेश करेगा। वैसे एमपी में इसका 237 किमी हिस्सा रहेगा। इस मार्ग पर जाने के लिए विभिन्न जगह प्रवेश पाइंट दिए जाएंगे। एक प्रवेश पाइंट नीमथूर के पास भी रहेगा। भवानीमंडी वालों के लिए यही स्थान एकदम नजदीक रहेगा। जो कोटा, दिल्ली की ओर जाने के लिए ठीक रहेगा। जबकि दूसरा एक अन्य प्रवेश पाइंट गरोठ से करीब एक किमी आगे शामगढ़ मार्ग पर रहेगा। यह पाइंट मुंबई की ओर जाने के लिए ठीक रहेगा। भवानीमंडी से इस पाइंट की दूरी करीब 18 किमी रहेगी। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए जमीनी सर्वे व अधिग्रहण की प्रक्रिया पहले से ही शुरू है। इस मार्ग पर प्रवेश के लिए राजस्थान में 11 और मप्र के 8 पाइंट दिए गए है। पास के गरोठ मप्र में 84 किमी में तीन पाइंट, पहला नीमथूर व दूसरा गरोठ में शामगढ़ रोड के बाद सीधे सीतामऊ में पाइंट मिलेगा। जो आगे सीतामऊ-सुसनेर मार्ग पर दलावदा में मिलेगा। ध्यान रहे कि इस मार्ग का 50 पैकेज में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। अभी नीमथूर के आस-पास जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मप्र क्षेत्र में कई संबंधित भू स्वामियों को अवाप्त की गई जमीन का मुआवजा भी मिल गया है। 

झालावाड़। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे में गरोठ के पास प्रवेश के लिए इंट्री वाले स्थान पर लगाई गई मुड्डी। 

खबरें और भी हैं...

Comments

Popular posts from this blog

मिशन 2023 : विरोधियों को मात देने के लिए बीजेपी का युवा मोर्चा बना रहा है यह मेगा प्लान

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने की मांग की

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने नारेबाजी कर किया सरकार का विरोध