मोदी सरकार का बड़ा फैसला : अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ…

मोदी सरकार का बड़ा फैसला : अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ…
By . Siddharth

पीएम मोदी ने अपनी नई-नई योजनाओं से जनता को बहुत लाभ पहुँचाया है l फिर चाहे वो जनधन योजना, उज्ज्वला ज्योति योजना या कोशल विकास योजना हो l इन योजनाओं के बाद मोदी सरकार ने जनता की परेशानी को दूर करने के लिए अब एक नई प्रक्रिया शुरू की है l मोदी सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को अब आसान कर दिया है l इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट ने एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन तैयार किया है l

http://www.inkhabar.com/sites/inkhabar.com/files/styles/article_image_820x460/public/field/image/aadhar-card_0.jpg?itok=RER4e1EJ

मोदी सरकार की इस योजना के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब सिर्फ आधार कार्ड जमा किया जा सकेगा l इसी के साथ अब आपको किसी भी मेडिकल सर्टिफिकेट को भी दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी l मेडिकल सर्टिफिकेट के बदले में आपको सेल्फ सर्टिफिकेशन देना पड़ेगा l सरकार जल्द ही इसके लिए एप्लिकेशन फॉर्म को भी आसान करने वाली है l
http://bjymjhalawar.blogspot.com/wp-content/uploads/2017/06/pm-modi-7592.jpg

इससे पहले जब आपको अगर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होता तो आपसे कई तरह के सर्टिफिकेट मांगे जाते लेकिन अब इस नई योजना से आपको कई सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी l अब मिनिस्ट्री की तरफ से जो नया फॉर्म जारी किया गया है, उस फॉर्म में आईडी की लिस्ट में आधार कार्ड को ही शामिल किया गया है l अगर आपके पास आधार कार्ड है तो अब आपको किसी अन्य सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी l
http://bjymjhalawar.blogspot.com/upload/images/2016/09/16/dl.2-1474034951

मिनिस्ट्री द्वारा जारी किये गए नए फॉर्म में आधार के साथ पहचान पत्र, एलआईसी, पासपोर्ट, स्कूल सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट को भी शामिल किया गया है l अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप इनमें से कोई भी आई के तौर पर जमा कर सकते हैं लेकिन आधार को अधिक प्रमुखता दी गई है l मेडिकल सर्टिफिकेट देने की अब कोई जरूरत नहीं रहेगी l मेडिकल सतिफिकेट केवल उन्हीं लोगों को देना पड़ेगा जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक होगी l

Comments

Popular posts from this blog

मिशन 2023 : विरोधियों को मात देने के लिए बीजेपी का युवा मोर्चा बना रहा है यह मेगा प्लान

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने की मांग की

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने नारेबाजी कर किया सरकार का विरोध