Posts

Showing posts from December, 2021

Bjym Jhalawar president Rahul Verma

Image
 सरकार की लापरवाही से महिला की मौत पति ने नसबंदी में लापरवाही का आरोप लगाया सीएचसी  मनोहरथाना पर नसबंदी कराने के 72 घंटे बाद महिला की तबीयत खराब हो गई। महिला को पहले मनोहरथाना सरकारी अस्पताल फिर झालावाड़ के  मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बुधवार  को झालावाड़  के सरकारी अस्पताल में महिला की मौत हो गई।  बिना पोस्टमार्टम करे बॉडी परिवार के हवाले कर दिया गया पति ने आरोप लगाया कि लापरवाही की वजह से ही पत्नी की मौत हुई हे ।  क्षेत्र के गुराड़ी निवासी प्रेम नारायण के 3 बच्चे हे  माननीय युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष श्री राहुल वर्मा जी गुराडी पहुँचकर मृतक के परिवार जनो के साथ सड़क मार्ग बंद कराके धरने पर बेठकर माँगो को रखा एवं sdm अभिषेक चारण को सख्त हिदायत दी हे की जिला प्रशासन अधिकारियों एवं डॉक्टर टीम को निर्देशित किया जाए और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए एवं मृतका के परिवार जन को मुआवजा राशि शीघ्र राज्य सरकार द्वारा दी जावे https://youtu.be/YTtpxseSgXQ

अटल जी के लेख से ✍️

Image
  संकल्प तुम्हारा अर्णव सा विराट अटल हो, लक्ष्य तुम्हारा बादल सा दृढ़ पटल हो, अवरोधों को तुम्हें जड़ से सदा मिटाना हैं, लक्ष्य का दीप प्रज्वलित कर नहीं बुझाना हैं, हँसते-हँसते इत्मिनान से संवरते रहना है, होगा कदमों में शिखर प्रगति पथ पर बढ़ते रहना है ।। काले अंधियारे से तुझको नहीं घबराना हैं, ठोकरों से ठोकर खाकर सफ़ल हो जमाने को बताना हैं, निष्ठा, धैर्य,लग्न,सजगता को अपने अंदर उपजाना हैं, दुनिया से हट सफल बन अपना एहसास कराना हैं, सपनों को उद्देश्य बना असफ़लता से लड़ते रहना है, होगा कदमों में शिखर प्रगति पथ पर बढ़ते रहना है ।। प्रतिज्ञा तेरी अकट,अचल,सच्ची प्रगतिशील हो, पथ तेरा सुगम्य सटीक प्रयास तेरा सँगर्षशील हो, अम्बर भी झुकेगा अगर ख़ुद पर विशवास हो, ना डरना ना थकना रुकना नहीं जबतक सांस हो, मंजिल अपने सपने की यदि ना मिले तो चलते रहना है, होगा कदमों में शिखर प्रगति पथ पर बढ़ते रहना है ।। कर्तव्य प्रति नित्यता रखकर प्रतिष्ठा अर्जित करनी हैं, अपनी जीवन कड़ियों को तज्ञ बन पल्लवित हो धरनी हैं, सर्वदा उत्साह, उमंग,शालीनता से दृढ़ दीप्त रहो, केसरी से निर्भय,नदी से शीतल संकलित बहो, जुनून आफ़ताब सा ले...

जादूगरी के गुड गवर्नेंस से आम जनता को क्या लाभ मिल रहा है?

Image
 इंडिया टुडे के सर्वे में राजस्थान को “गुड गवर्नेंस” अवार्ड मिलने पर गहलोत जी ने वीडियो में बहुत कम बोलकर अपनी पीठ थपथपा ली। उन्हें अपने गुड गवर्नेंस का थोड़ा विवरण भी देना चाहिए था!? उन्हें ये भी बताना चाहिए था कि इनके नेतृत्व में राजस्थान और भी बहुत सी श्रेणियों में अव्वल है! राज्यों के दशा और दिशा बताने के लिए गुड गवर्नेंस के अलावा भी ओवरऑल, अर्थव्यवस्था, कृषि, कानून-व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे 12 पैरामीटर हैं, जिनमें राजस्थान का नाम कही नहीं आया है। जबकि आम जनजीवन के स्तर में सुधार के लिए इन घटकों का सर्वाधिक महत्व है। स्वास्थ्य, कृषि और कानून-व्यवस्था में राजस्थान की स्थिति बद से बदतर है। किसानों से किए वादे पूरे करने से बचने को गहलोत सरकार ने कई हथकंडे अपनाए। वादों पर भरोसा कर वोट देनेवाले किसान आज आक्रोशित हैं। कोविड 19 के प्रकोप के दौरान प्रदेशवासियों को मिला अनुभव गहलोत जी के गुड गवर्नेंस की पोल खोलता है। राज्य सरकार की सुस्ती से महामारी विकराल हो चुकी थी और तब भी जीवनरक्षक दवाएं और उपकरण बर्बाद किए गए। वैक्सीन के उपयोग और वितरण में नई-नई ...