Rajasthan के Bundi से होकर निकल रहा एक्सप्रेस-वे, यहां बन रहा देश में अनूठा

बूंदी. बूंदी जिले के लाखेरी के बिशनपुरा से निकल रहे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे (डीएमई) के निर्माण की गति बढ़ गई। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात राज्यों से गुजरने वाला 98 हजार करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा 1 हजार 380 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। यह अपनी तरह का विशिष्ट राजमार्ग होगा जिसमें पारिस्थितिकी और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही विकास की संकल्पना की गई। यह राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली और वित्तीय राजधानी मुम्बई के बीच सम्पर्क (कनेक्टिविटी) को बढ़ाएगा और दूरियों को पाटेगा। यह एक्सप्रेस-वे एशिया में पहला और दुनिया में दूसरा होगा जिसमें वन्यजीवों की अप्रतिबंधित आवाजाही की सुविधा के लिए पशु हवाई पुल (ओवरपास) की सुविधा होगी। डीएमई में 3 वन्यजीव और 5 हवाई पुल (ओवरपास) होंगे जिनकी संयुक्त लम्बाई 7 किमी होगी और यह वन्यजीवों के निर्बाध आवागमन के लिए समर्पित होंगे। यह एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के शहरी केंद्रों को दिल्ली-फरीदाबाद-सोहना खंड के गलियारे (कॉरिडोर) के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट और मुम्बई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट को एक छोटे सं...